छत्तीसगढ़

अगर केस वापस नही लिया तो अब बड़ी बहन से करूँगा बलात्कार, रेप पीड़िता को दी शिक्षक ने धमकी

राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गुरु समान शिक्षक ने पीड़िता की आबरू लूट ली। बता दें कि शिक्षक ने पहले तो पीड़िता का रेप किया फिर जब हाईकोर्ट से उसे जमानत मिली तो आरोपी ने भरी बाजार में पीड़िता को रोककर केस वापस लेने के लिए धमकी देना शुरू कर दिया।

रेप के आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने केस वापस नहीं लिया तो अब अब उसकी बड़ी बहन का बलात्कार करेगा और पूरे परिवार को जान से मार देगा। पीड़िता ने इस बारे में पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत की थी जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए, शिकायत के बाद आरंग पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक का नाम रमन शर्मा है जो व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है जहां 25 वर्षीय छात्रा एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई करती है। छात्रा ने आरंग थाने में 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरंग निवासी शिक्षक रमन शर्मा ने 11 अप्रैल को ही पीड़िता को 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के बहाने अपने किराए के मकान पर बुलाया और फिर बलात्कार किया। घटना से क्षुब्ध पीड़िता ने अपने घर पर पहले तो आत्महत्या की कोशिश की, समय रहते परिवार वालों ने पीड़िता को बचा लिया था, इसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आरंग थाने में रेप की शिकायत की थी।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक रमन शर्मा के खिलाफ 376 के तहत अपराध दर्ज किया था। आरोपी पुलिस के पकड़े जाने के डर से 4 माह से फरार चल रहा था, उस दौरान उसने जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में लगाई थी जिसके बाद 13 जुलाई 2018 को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी।

अग्रिम जमानत मिलने के बाद आरोपी शिक्षक रमन शर्मा के हौसले और भी बुलंद हो गए। 13 अगस्त 2018 को पीड़िता जब बाजार में सब्जी लेने गई तो आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा साथ ही केस वापस लेने में 2 लाख देने का लालच भी दिया और ऐसा नहीं करने पर कविता की बड़ी बहन से रेप करने की धमकी भी दी।

इस बात की शिकायत पुनः आरंग थाने सहित रायपुर के उच्चाधिकारियों को की थी। इसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे जांच के बाद गुरुवार को आरंग थाने में इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया एवं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button