पुलिस के गुस्से के शिकार हुवे कई किसान, जमकर चलाये गए डंडे, पूरा मामला था यह
आवारा पशुओं को कलेक्ट्रेट की तरफ ले जा रहे किसानों पर कल देर शाम पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। पुलिस की इस कार्रवाई में कई किसान जख्मी हो गए बाद में पुलिस ने पांच किसानों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत जेल भी भेज दिया।
पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर तिलई गांव हैं जहां के किसान आवारा घुमन्तु पशुओं द्वारा फसल चट कर जाने से कई महीने से परेशान है। किसानों ने इसकी शिकायत उपर के अधिकारियों से भी कई बार की थी। लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं की गई तो गुस्साये किसान 200 से अधिक आवारा पशुओं को हकालते हुए जांजगीर कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए निकल पड़े।
इस बात की सूचना जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को जैसे ही मिली तो इसको रोकने के लिए तुरंत पुलिस फोर्स रवाना किया गया। फोर्स ने जांजगीर से दो किलोमीटर दूर ही किसानों को रोक लिया। किसानों को एसडीएम, एसडीओपी ने समझते हुवे ऐसा न करने की बात कही पर किसान नहीं माने।
फिर पुलिस ने किसानों को मौके से हटाने के लिए लाठियां बरसानी चालू कर दी जिससे कई किसानों को चोटें भी आई हैं। किसानों ने मीडिया को बताया कि एसडीएम और एसडीओपी ने भी लाठियां भांजी। बता दें कि मामले में पांच किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा एक ग्रामीण का जिला अस्पताल में पुलिस ने इलाज भी करवाया है, लेकिन उस ग्रामीण को जेल नहीं भेजा एवं 5 किसानो को 151 के तहत जेल भेज दिया है।