छत्तीसगढ़
छग में अब सबको मिलेगा फ्री में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंगदेव ने दिये निर्देश
छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रदेश सरकार ने एक खुशखबरी दी है। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत राज्य के हर एक नागरिक को एक यूनिक हेल्थ आईडी प्रदान करने और पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसके लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश भी जारी कर दिया है। मंत्री टी एस सिंहदेव ने निर्देश में इस सुविधा को जल्द से जल्द मुहैय्या कराने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है साथ ही उन्होंने राज्य के सभी शासकीय अस्पतालों को पूर्णत: आनलाइन करने के भी निर्देश दिए हैं।