छत्तीसगढ़
लाखों की बह गई सड़क पर शराब, शराब भरा ट्रक पलटा
नेशनल हाइवे में शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि ड्राइवर और हेल्फर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन लाखों रुपये कीमत की शराब की सड़क पर ही बह गई।
बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक रायपुर से अंग्रेजी शराब भरकर पंखाजूर जाने के लिए निकला था।
सूचना मिलते ही आबकारी व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि देर रात नेशनल हाईवे पर धमतरी के गागरा पुल के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से पहले ही ड्राइवर और हेल्फर ने छलांग दी थी, जिससे दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ।