छत्तीसगढ़
रायपुर में फिर सूदखोरी का मामला, ब्याज के नाम पर करोड़ों रुपए वसूलने वाले सूदखोर पिता-पुत्र गिरफ्तार
एक बार फिर सूदखोरी का बड़ा मामला सामने आया है. ब्याज के नाम पर कारोबारी से करोड़ों रुपए वसूलने वाले सूदखोर पिता-पुत्र को आजाद चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पिता-पुत्र नजफ़ अली और जोएब हसन ने एक जूता चप्पल के कारोबारी गौहर अली को 80 लाख रुपए उधार देकर ढाई करोड़ वसूले लिए. इसके बाद भी लगातार और रुपयों की मांग कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने दो दुकान भी अपने नाम करवा लिया था. आरोपियों से तंग आकर पिछले महीने कारोबारी अपना घर छोड़कर भाग गया था. बाद में पतासाजी करने पर पुलिस को पता चला कि कारोबारी सराईपाली में है. पुलिस कारोबारी को सराईपाली से वापस राजधानी ले आई थी. आरोपी पिता-पुत्र पिछले महीने से फिर प्रताड़ित कर रहे थे।