उरला हत्याकांड का हुवा खुलाशा, महिला और दामाद ने पी पहले शराब, फिर विवाद के बाद सास और 2 बच्चों की हत्या कर जला दिया
राजधानी के उरला इलाके में हुये पीडब्ल्यूडी की महिला कर्मी और उसके दो बच्चों के मर्डर मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम चंद्रकांत निषाद है और रिस्ते में महिला का दामाद हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
बता दें कि बुधवार की रात में आरोपी दामाद ने अपनी सास के साथ शराब पी और फिर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। फिर दामाद ने सास पर हमला कर दिया, हमले में महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतिका महिला के दो बच्चों की भी हत्या कर तीनों के शव को जला दिया और मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका महिला का किसी व्यक्ति से प्रेम संबंध था, इस बात से आरोपी दामाद नाराज चल रहा था। कल रात भी जब दोनों ने शराब का पिया तो दामाद चंद्रकांत ने अपनी सास को समझाया फिर नहीं मानने पर आरोपी महिला के साथ विवाद करने लगा। नशे में आरोपी ने महिला और दो बच्चों की हत्या कर जला दी थी।