छत्तीसगढ़
भाजपा में सच बोलने वालों की कोई जगह नहीं है- शैलेष नितिन
मंतूराम पवार के भाजपा से निष्कासन के समाचारों पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है की मंतूराम जब तक भाजपा और भाजपा की बी टीम के कहने से काम करते रहे तब तक रमन सिंह जी और धर्म लाल कौशिक तक ने उनका स्वागत किया अभिनंदन किया और अंतागढ़ मामले में सच बोलते ही मंतूराम को भाजपा ने निकाल बाहर किया।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा में सच बोलने वालों की कोई जगह नहीं है। मंतूराम के कांग्रेस प्रवेश के सवालों पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मंतूराम पवार हमारे संपर्क में नहीं है ।
अभी मंतूराम पवार का कांग्रेस प्रवेश के लिए कोई आवेदन कांग्रेस को नहीं मिला है। कांग्रेस प्रवेश के आवेदनों पर गुण दोष के आधार पर नेतृत्व द्वारा विचार किया जाता है।