छत्तीसगढ़
नॉन घोटाले में बड़ा खुलासा, भट्ट ने कहा रमन सिंह के निर्देश पर हुआ पूरा घोटाला
प्रदेश के बहुचर्चित नॉन घोटाला मामले में मुख्य आरोपी और नॉन के पूर्व एमडी शिवशंकर भट्ट ने कोर्ट में बयान देकर खलबली मचा दी है। भट्ट ने इस घोटाले के लिए सीधे सीधे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, खाद्यमंत्री पुन्नू लाल मोहिले और भाजपा के बड़े नेताओं को दोषी ठहराया है।
शिवशंकर भट ने कोर्ट को दिए बयान में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। अपने बयान में भट्ट ने कहा है कि डॉ रमन सिंह के अलावा इस घोटाले में खाद्यमंत्री पुन्नू लाल मोहले, भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी समेत कई बड़े नेता शामिल थे। 21 लाख फर्जी राशनकार्ड बनाये गए। साथ ही ये भी कहा गया कि चुनावी फण्ड के लिए राशि जमा कराने का दबाव है। भट्ट ने अपने बयान 10 लाख मीट्रिक टन अधिक उपार्जन कराने तथा फर्जी बिलिंग कराने का भी दावा किया है।