छत्तीसगढ़

नही कर सका बच्चे के साथ गंदा काम तो उतार दिया मौत के घाट, मासूम की मौत

ग्राम भैसमुड़ी में दस दिन पहले हुई एक मासूम बालक की हत्या के मामले को खरोरा पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया थाना अंतर्गत ग्राम भैंसमुड़ी में लापता बच्चे की लाश खेत के समीप नाली में घास व पत्तों से ढका मिली थी पर खरोरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले कि जांच में जुटी है। ग्राम भैंस मुड़ी के रहने वाले दुलारे सिंह ध्रुव उनके 6 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार ध्रुव 22 अगस्त की शाम 4,या 5 बजे से घर से लापता था।

पुलिस ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले नाबालिक 16 वर्ष युवक ने अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए मासूम बालक सूरज कुमार ध्रुव को ले गया। किंतु वह उसके साथ कोई घटना नहीं कर पाए बच्चे के रोने चिल्लाने अपने मां बाप को बता देने की बात कहने पर युवक द्वारा उसकी हत्या कर दी गई।

जिस नाबालिग युवक द्वारा बच्चे की हत्या की गई नशे का आदी था और उसे क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देखने का भी बहुत आदि था। मासूम सूरज की गला दबाकर हत्या कर लाश को छुपाने के लिए उसने उसे पास ही पास ही स्थित नाली में घसीट कर ले गया वह घास फूस के पत्तों से लाश को ढक दिया।

 वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी इस नाबालिक युवक द्वारा उस बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य करने की कोशिश की गई थी। जिस पर बच्चे द्वारा अपने घर में अपने माता-पिता को बताया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में बहुत अधिक वाद विवाद भी हुआ था, लेकिन इसकी किसी प्रकार की सूचना थाने में नहीं दी थी। 

खरोरा पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,302/201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नाबालिग युवक को बाल संप्रेक्षण गृह माना भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

https://inh24.com/stunned-after-missing-childs-body-found-in-farm-in-kharora/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button