छत्तीसगढ़

मंत्री ने पत्रकार को धमकाया, कांग्रेसी ने अपने मंत्री को जूते मारने की दी सलाह

बालोद- सुनने में अटपटा जरूर लगा हो लेकिन जी हां मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है। कुछ दिनों पहले एक निजी चैनल के रियालिटी चेक के दौरान मंत्री जी जय सिंह अग्रवाल पत्रकार पर भड़क गए। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस के ही एक पदाधिकारी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के मंत्री की जूते से पिटाई करने की सलाह दे डाली।

एक निजी चैनल के रिपोर्टर व कैमरामेन नए ट्रैफिक नियमों के परिपालन की रियालटी चैक कर रहे थे तभी उनके कैमरे की जद में प्रदेश के मंत्री जय सिंह अग्रवाल आ गए। चार पहिया वाहन में घूमने के दौरान न तो मंत्रीजी के ड्राइवर ने सीट बेल्ट लगाया था और न ही खुद मंत्रीजी ने।

जब मंत्री जी से रिपोर्टर ने इस बाबत सवाल किया तो वे हत्थे से उखड़ गए और कैमरा बंद करने की झिड़की के साथ ही रिपोर्टर को भी चेतावनी दे डाली। वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बालोद के गुरूर ब्लाक रहने वाले तुकाराम साहू जो कि प्रदेश कांग्रेस के सचिव है उन्होंने सलाह दे डाली कि ऐसे मंत्री की जूते से पिटाई करनी चाहिए। लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे इस टिप्पणी के बाबत सवाल जवाब किए तो अब वे माफी मांगते फिर रहे हैं और हवाला दे रहे हैं कि किसी ने उनके मोबाइल से इसे पोष्ट किया है अब भला नेताजी ये कैसे संभव है कि आपके मोबाइल से कोई दूसरा कुछ पोष्ट करे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button