छत्तीसगढ़

अब रायपुर एयरपोर्ट पर आनंद उठाइये इस सुविधा का, यात्रियों के लिए आज से शुरू

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अब यात्री अपनी थकान भी दूर सकते हैं. उनकी सुविधा के लिए एयरपोर्ट में ह्यूमन केयर इंटरनेशनल ने एसएचए के अंदर मालिश की तीन कुर्सियां लाईं गईं हैं. जिसका आज उद्घाटन किया गया।

बता दें कि एयरपोर्ट पर देश विदेश से भी यात्रियों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में अब रायपुर एयरपोर्ट यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रिलैक्स और फ़्लाई फ़ॉर कॉन्सेप्ट के तहत कुर्सियां रखी हैं जिसमें उसका चार्ज पे कर यात्री लाभ ले सकते हैं. आने वाले समय में एयरपोर्ट में मॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर मालिश की तीन कुर्सियां मंगवाई गई हैं जिसे चाइल्ड रूम के पास रखा गया है, जिससे परिजन अपने बच्चों को वहां रखकर भी रिलैक्स कर सकते हैं. मसाज के लिए पैसे भी लिए जाएंगे. 15 मिनट के लिए 200 रुपए और 1 घंटे के मसाज के लिए 500 रुपए फीस रखा गया है. सुबह 6 बजे से 9 बजे तक यह सेवा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button