अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी, शिकायत पर गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्ज से वीडियो बनाने के लिए उपयोग में लाया गया मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
सिटी कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि थाने पहुंच एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम भाटागांव का एक युवक ने पहले उसे प्यार का झांसा देकर फंसाया। युवक उससे वीडियो कॉल कर बात करता था। इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब इसकी भनक युवती को लगी तो उसने इसका विरोध किया। तो युवक ने वीडियो को सोशल मीडया में वायरल करने की धमकी दी।
जिसके बाद युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर भाटागावं सलोनी निवासी आरोपित दिलेश्वर उर्फ दिलेश साहू पिता तान सिंह (27) को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयोग मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।