आरटीओ की महिला कर्मचारी से फेसबुक पर की दोस्ती, फिर ठग लिए इतने लाख
आरटीओ की एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर से फेसबुक पर दोस्ती कर एक विदेशी ने जालसाजी कर 5 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने विदेश से महिला को बैग, जूता समेत अन्य सामान भेजने का झांसा दिया और एयरपोर्ट क्लीयरेंस के नाम पर पैसे की डिमांड की। बताए गए बैंक अकाउंट में महिला आपरेटर पैसे जमा करती रही लेकिन उसे सामान नहीं मिला तो उसे शंका हुई।
मामले की पतासाजी करने पर मामला ठगी का निकला। इसके बाद उसने सिविल लाइन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि शंकरनगर सेक्टर 2 निवासी अन्नामा लकड़ा ढीढी जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।
पहले तो फेसबुक के जरिए एलेक्स एंटोनी नाम के एक युवक ने 5 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए हैं एवं उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता अन्नामा की सोशल साइट फेसबुक आईडी पर सालभर पहले रोम निवासी एलेक्स एंटोनी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई।
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट के बाद उनके बीच मैसेंजर पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुवा इस दरमियान दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिया और वाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से उनके बीच बातचीत होने लगी। इस बीच आरोपी एलेक्स ने जूते, बैग और कुछ पैसे पार्सल में डालकर भेजने की जानकारी दी जो कि अगस्त में मिलना था।
इसके बाद ठग ने कई तरीकों से कभी टैक्स जमा करने के मान पर तो कभी एयरपोर्ट क्लीयरिंग के नाम पर पैसे मंगाते रहे और बदले में सिवाय आश्वासन के नहीं आया।