छत्तीसगढ़
नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही लगातार फायरिंग, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
नारायणपुर जिले में फोर्स के जवानों के साथ नक्सलियों मुठभेड़ हो रही है. मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक ओरछा-गुमरका के जंगलों में ये मुठभेड़ चल रही है और दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है।
बताया जा रहा है कि इलाके में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान वहां छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. पुलिस पार्टी की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है जिसमें कुछ नक्सली ढेर हुए हैं।