छत्तीसगढ़

अमित जोगी गिरफ्तारी मामला – कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, भाजपा के पूर्व सीएम भी मौन

दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अमित जोगी की गिरफ्तारी के सवाल पर बचते नजर आए। इस मामले में रमन सिंह ने सीधे कुछ नही कहा लेकिन इतना जरूर कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी मुझे नही है जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

दंतेवाड़ा उपचुनाव पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा उप चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है। आज जगदलपुर निकलेंगे, कल दंतेवाड़ा जायंगे, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सौदान सिंह सहित कई कार्यकर्तागण कल ओजश्वी मंडावी की नामांकन रैली में शामिल होंगे।

बता दें कि अमित जोगी की गिरफ्तारी से कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ा है। इस मामले पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने याचिका दर्ज कराई थी जिस याचिका के आधार पर अमित जोगी की गिरफ्तारी हुई है। अमित जोगी की गिरफ्तारी से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

वहीं अमित जोगी गिरफ्तारी पर पीएल पुनिया ने भी कहा कि
आप भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछिए, उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंनेे कहा कि समीरा पैकरा जिन्होंने 2013 में भाजपा की तरफ से अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था उनकी शिकायत पर यह कार्रवाई हुुुई है उन्होंने आज धरना भी दिया है गिरफ्तारी के मामले पर तो कानून अपना काम कर रहा है ये तो भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर हुआ हैं तो ये भारतीय जनता पार्टी को ही पूछना चाहिए।

गौरतलब है कि अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद रायपुर में सीएम हाउस,गवर्नर हाउस समेत सिविल लाइन थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई एवं विरोध की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ाकर अतिरिक्त बल तैनात किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button