छत्तीसगढ़
मोबाइल के विवाद में भाई ने छोटे भाई को जला दिया जिंदा, हालत नाजुक
रायगढ़ जिला मुख्यालय के पास भुपदेवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। यहां ग्राम देवरी के रहने वाले दो भाइयों के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर मिट्टी तेल डालकर जला दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 3 महीने से शराब के नशे में मोबाइल तोड़ने को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि बड़े भाई रोशन उरांव पिता मनीराम उरांव उम्र 24 वर्ष ने प्रमोद का मोबाइल तोड़ दिया था। इस घटना से दोनो भाइयों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बुरी तरह से जल चुके प्रमोद उरांव को आनन-फानन में रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है, जिसकी हालत चिंताजनक है। वही आरोपित भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।