अजित जोगी आदिवासी नहीं, छानबीन समिति ने दिया फैसला
अजित जोगी की जाति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अजीत जोगी की जाति को छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को अजीत जोगी छानबीन समिति के सामने पेश हुए थे और अपना पक्ष रखा था, उसके बाद छानबीन समिति ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कल छानबीन समिति ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। छानबीन समिति ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना है. बहरहाल अब अजीत जोगी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इस मामले पर जनता कांग्रेस के संचार अध्यक्ष ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल अजीत जोगी के राजनीतिक करियर ख़त्म करना चाहते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जाति छानबीन समिति कानून के हिसाब से नहीं बल्कि सीएम भूपेश बघेल के इशारों पर काम कर रही है।
इस मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी दोपहर १२ बजे एक अहम् प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनकी पत्रकार वार्ता सागौन बंगले में होगी।