जब पुलिसवालों को ही पटाना पड़ गया चालान, 40 हजार का काटा गया चालान
रायगढ़ में ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गयी। यहां कार्यवाई उनके खिलाफ की गई जो खुद यातायात नियमों के पालन करवाने के उद्देश्य से विभाग में पदस्थ थे। रायगढ़ की यातायात पुलिस ने ऐसे 40 पुलिस कर्मियों की बाइक जब्त कर ली है। कुछ पुलिस कर्मियों ने मौके पर चालान पटा दिया तो कुछ के पास पैसे नहीं थे उन्हें थाने में गाड़ी छोड़कर पैदल अपने घर जाना पड़ा।
बता दें कि बीते दिनों डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर पुलिस वालों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने कहा था। रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने कल इस पर अमल भी कर दिया।
रायगढ़ ट्रेफ़िक पुलिस ने शहर के पंडरीपानी, गांधी प्रतिमा और गौशाला के पास कैंप किया जहां पैंतीस पुलिस कर्मियों को बगैर हैलमेट वाहन चलाते पकड़ लिया गया। इन सभी के वाहन जप्त तो किए ही गए साथ ही जप्त वाहनों को थाना परिसर में रख कर लापरवाह पुलिस कर्मियों को पैदल भेज दिया गया।
रायगढ़ कप्तान संतोष सिंह ने इस मामले पर कहा कि “पुलिस नियमों का पालन करने वाली संस्था है, यह हमारी जवाबदेही है कि, बतौर संस्था हम आदर्श प्रस्तुत करें, यह अनुशासनात्मक कार्यवाही थी, चालानी कार्यवाही के बाद देर शाम वाहन इसी शर्त पर छोड़े गए कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।”