छत्तीसगढ़
पत्नी गई तीज मनाने मायके, पति ने घोंपा बच्चों को चाकू फिर लगा ली खुद को आग
रायपुर जिले के थाना धरसींवा के ग्राम सद्दु (तरपोंगी) में शुक्रवार रात 12/01 बजे के दौरान शंकर लाल निषाद 35 वर्ष ने अपने पत्नी के मायके जाने के बाद अपने तीन पुत्र पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। जिसमे दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है वही दूसरे पुत्र ने जान बचा कर बस्ती में शोर मचा दिया।

इस बात से क्षुब्ध पिता शंकर लाल ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा लिए जो शतप्रतिशत जल गए और उसकी मेकाहारा में मौत हो गई है। वही इस दौरान उनकी पत्नी इस वक्त तीज मनाने अपने मायके गई हुई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। थाना धरसींवा क्षेत्र की घटना में पुलिस जांच में जुट गई है।