छत्तीसगढ़

शिक्षामंत्री को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है, विधायक बृहस्पति सिंह का नया विवादित बयान

कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक दिन पहले ही अपने अफसरों को जूते मारने वाले बयान को लेकर सुर्खियों में थे और आज फिर उनके एक बयान से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। ताज़ा बयान में उन्होने कहा है कि हमारे शिक्षा मंत्री को भाजपा के लोगों ने हाईजैक कर लिया है उन्हें हटा देना चाहिए।

विधायक बृहस्पति ने शिक्षा विभाग एवं शिक्षा मंत्री को भाजपा के द्वारा हाईजैक कर लेने का गंभीर आरोप लगाया श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण में कांग्रेस के लोगों की नहीं सुनी गई भाजपा के लोगों के द्वारा लिस्ट बनाकर स्थानांतरण कराया गया जिसमें काफी विसंगतियां थी स्थिति ऐसी आ गई है कि आदिवासी बाहुल्य कई गांव में एकल शिक्षक का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिक्षा विभाग को भाजपा से मुक्त कराए जाने का मांग भी किया है।

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि विधायकों के द्वारा स्थानांतरण के लिए शिक्षा मंत्री को जो सूची दी गई थी उस सूची से स्थानांतरण न कर भाजपा के लोगों द्वारा बनाए गए सूची के आधार पर स्थानांतरण किया गया। कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा की गई शिक्षा विभाग एवं शिक्षा मंत्री को भाजपा के लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है जिसके चलते ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है श्री सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिक्षा विभाग को भाजपा से मुक्त कराए जाने की मांग की है।

खुलेआम की जा रही है शिक्षकों से पैसे की मांग- विधायक ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए खुलेआम मंत्री के बंगले से पैसे की मांग की जा रही है यहां तक कि शिक्षकों से छ माह का वेतन भी ट्रांसफर की एवज में मांगा गया है। जो घोर निंदनीय है ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button