नया रायपुर या आसपास में खरीद रहें हो जमीन तो यह जानना है आपके लिए बेहद जरूरी, प्राधिकरण ने दिया इश्तेहार
नया रायपुर से लगे बाहर के 41 गांवों में जमीनों की अवैध प्लाटिंग व खरीद फरोख्त शुरू हो गई है। बता दें कि नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने इन मामलों की शिकायत मिलने पर अवैध प्लाटिंग करने वालों तथा खरीदारों के लिए चेतावनी जारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा हाल ही में डायवर्सन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने तथा छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू करने के बाद से खेती की जमीन बेचने के लिए इस तरह के खरीद फरोख्त को अंजाम दिया जा रहा है।
इस मामले में नया रायपुर ऑथोरिटी ने इश्तेहार देकर सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन भी करवाया है। बता दें कि नया रायपुर के लेयर वन के बाहर की तरफ के गांवों में इस तरह के अनेकों प्रकरण सामने आये हैं। इसके मद्देनजर लोगों को किसी भी तरह की परेशानी व धोखाधड़ी से बचाने के लिए यह सूचना प्रकाशित की गई है।
प्राधिकरण ने नया रायपुर अटल नगर क्षेत्र में शामिल 41 गांवों की सूची जारी कर कहा है कि इन गांवों में खेती की जमीन की अवैध प्लाटिंग की जा रही है। प्राधिकरण ने इश्तेहार में कहा है कि बिना लेआउट पास हुए प्लाट को खरीदना खतरे से खाली नहीं है। इन प्लाट में किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध माना जाएगा। इस तरह के प्लाट बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।