छत्तीसगढ़

प्राकृतिक चमत्कार, यहां तालाब से निकल रही है रौशनी, लोगों का उमड़ा हुजूम

तालाब के अंदर से अद्भुत रौशनी निकलने का मामला छत्तीसगढ़ के लवन से सामने आया है. ग्रामीणों ने इसे दैवीय शक्ति मानकर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है. लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढनढनी गांव के तालाब में लोगों ने अचानक रौशनी निकलते हुए देख लिया।

जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने तालाब में जाल मारकर भी देख लिया. ग्रामीणों को जाल में कुछ नहीं मिला. तालाब से निकलती अद्भुत रौशनी कौतुहल का केंद्र बन गई है एवं इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बताया जा रहा है कि पिछले 5 घंटे से तालाब के भीतर से अद्भुत रौशनी निकल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button