छत्तीसगढ़
टुकड़ों में किन्नर की मिली लाश, हत्या की आशंका
आज किन्नर की सुबह सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। किन्नर की लाश एक बोरी में पायी गयी है। शव के गले पर गहरे जख्म के निशान भी पाये गये हैं जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गयी है।
पूरा मामला दुर्ग थाना सिटी कोतवाली के राजीव नगर की है। मृतिका किन्नर का नाम छाया उर्फ सोनू है। छाया राजीव नगर में अपने नानी के साथ रहती थी साथ ही उसका एक पाटनर भी उसके साथ राजीव नगर के मकान में रहता था, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
बता दें कि आज सुबह कचरे के ढेर में एक शव बंद बोरी में पाया गया था। जिसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दी।