वादा न तोड़ – मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया था वादा, महीने बाद भी नही मिला पीड़ितों को मदद
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जगदलपुर में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा राशि देने का ऐलान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था लेकिन प्रभावितों को महीने बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिल सका है इसको लेकर प्रभावितों में गुस्सा है।
वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि आवंटन राशि का अभाव है जिसके चलते मुआवजा नहीं दे पा रहे हैं तथा राज्य सरकार से आवंटन की मांग की गई है।
बता दें कि पूरा मामला जगदलपुर के गंगा नगर वार्ड वीर सावरकर वार्ड एवं महाराणा वार्ड का है, यहां बीते 6 सितंबर को बारिश के बाद मची तबाही ने कई कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था यहां 5 घंटे में जमकर बारिश हुई थी।
उस वक्त बारिश ने राज्य भर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था कई मकान पूरी तरह से जमीदोज हो चुके थे, कुछ दिनों बाद दंतेवाड़ा व चित्रकूट उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शहर आए तो उन्हें राजस्व अधिकारियों की बैठक में 2 दिन के भीतर मुआवजा राशि देने की बात कही थी। बारिश के चलते जहां कई तहसीलों में दर्जनों मकान धराशाई हो गए थे।
बता दे कि आड़ावाल में सबसे ज्यादा 37 मकान प्रभावित हुए थे, जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा है कि मुआवजा राशि से संबंधित सभी दस्तावेज ही कार्य पूर्ण कर राज्य सरकार से आवंटन की मांग की गई है जैसे ही राशि प्राप्त होती है सभी को मुआवजा राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी।