छत्तीसगढ़

मेडिकल पीजी छात्रों की मेहनत लाई रंग, सरकार ने दिया बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ सरकार ने मेडिकल पीजी छात्रों को शुक्रवार को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने मेडिकल पीजी छात्रों के शिष्यवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने मेडिकल पीजी छात्रों की शिष्यवृत्ति बढ़ाते हुए 26 प्रतिशत करने का फैसला लिया है।

भूपेश सरकार के इस फैसले के बाद अब पीजी छात्रों को 10 हजार रूपए और इंटर्न छात्रों को 2 हजार रूपए अधिक शिष्यवृत्ति मिलेगा। सरकार के इस फैसले पर वित्त विभाग ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मेडिकल कॉलेज रायपुर के जूनियर डॉक्टर्स ने स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से डॉ भगवती चंद्र वर्मा डीन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि सालभर से पीजी रेजिडेंट्स स्टाइपंड को लेकर बात की जा रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की तुलना में अन्य राज्यों में न केवल स्टाइपंड ज्यादा है, बल्कि सातवें वेतन आयोग के बराबर है। इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स मेकाहारा में ओपीडी, ओटी, वार्ड सेवाओं से दूर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button