छत्तीसगढ़

अनुकम्पा नियुक्ति पाने कलियुगी बेटे ने मार दिया अपने ही पिता को

पत्थलगांव इलाके से सनसनीखेज वारादात सामने आई है। कलयुगी बेटे ने सरकारी नौकरी पाने की चाह में अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। संदेह के आधार पर जांच किए जाने पर पता चला कि आरोपी बेटे ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए अपने पिता की हत्या की है।

बताया गया कि मृतक का तीन दिन बाद रिटायारमेंट होना था। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा जीवनसाय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सन्ना थाना के खाईडकोना गांव की है। यहां रहने वाले जीवनसाय एक सारकरी कर्मचारी थे और उनका तीन दिन बार रिटायरमेंट होना था।

अनुकंपा नियुक्ति में नौकरी पाने की चाह में आरोपी बेटे ने रिटायरमेंट के पहले ही अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस को जब मृतक के रिटायरमेंट की जानकारी मिली तो पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछातछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button