छत्तीसगढ़
प्रशासनिक गाड़ी से 6 साल के मासूम की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
भाटापारा इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी गाड़ी की चपेट में आकर 6 साल के मासूम की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी।
वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र को ग्रामीणों ने घेरकर जमकर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त गाड़ी किसी निजी काम से जा रही थी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
घटना भाटापारा से लगे मोपर गांव की है जहां गांव के पास गाड़ी की चपेट में 6 साल की मासूम बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।