छत्तीसगढ़देश विदेश

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर हुआ सम्मानित,     इंडिया इंटरनेशनल कोआपरेटिव ट्रेड मेले में उत्कृष्ट सहकारी राज्य का पुरस्कार

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कोआपरेटिव ट्रेड मेले में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सहकारी राज्य के पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन मर्यादित संघ को प्रदान किया।

11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन मर्यादित संघ ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। इस सहकारी मेले में विदेशों से भी खरीददार काफी संख्या में आए थे।

मेले में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था। मेले में आए आगंतुको ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगो से बने कोसे की साड़ी को हाथों-हाथ लिया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button