छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ – अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की हुई मौत, 1 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग जगह हुए हादसे में चार की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
READ ALSO – रायपुर – रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 6 गिरफ्तार, मौतों का भी सौदा करते लोग
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। मुरैना के गंगापुर हनुमान मंदिर के पास यह हादसा हुआ है गवाहों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्व बाइक को टक्कर मार दी। सिविल लाइन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO – अंबिकापुर – पानी की किल्लत से जूझती महिलाएं, समस्या सुनने वाला कोई नहीं
वहीं गरियाबंद में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिले के कचनाधुर्वा ढलान के पास तेज रफ्तार स्कूटी गड्ढे में गिर गई। हादसे में गंभीर चोट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। बता दे की सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया।