छत्तीसगढ़ – पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, जैन साधु-साध्वी को बिना परिचय वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने जैन समाज के 10 हज़ार साधु-साध्वियों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. डाक्टर सिंह ने कहा है कि जैन समाज के साधु-साध्वी का कोई स्थाई निवास नहीं होता. आधार कार्ड, बैंक खाता या मतदाता परिचय पत्र नहीं होता है. वैक्सीन लगाने परिचय पत्र अनिवार्य है. इसलिए वैक्सीनेशन में ये छूट रहे हैं.
READ ALSO – लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं मूल्य नियन्त्रण के लिए टीम गठित
आप को बता दे की पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि जैन समाज के लगभग 10 हजार से ऊपर साधु-साध्वी पूरे देश में प्रवास में रहते हैं. जिनका कोई स्थायी निवास नहीं होता, न ही कोई परिचय प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, मतदाता परिचय पत्र बना होता है. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए परिचय पत्र देना अनिवार्य है. जिस कारण इन साधु-साध्वी राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान से छूट रहे हैं.
READ ALSO – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस से बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि जैन समाज के सभी साधु-साध्वी को बिना परिचय प्रमाण पत्र के वैक्सीन लगाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए. बता दें कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है. दूसरा डोज़ लेने के बाद एक सुरक्षा कवच मिल जाता है. टीका से एंटी बॉडी बनने लगता है. उन्होंने कहा था कि राज्य की 80 फ़ीसदी आबादी का जब वैक्सीनेशन हो जाएगा, तब संक्रमण का फैलाव घट जाएगा

