छत्तीसगढ़

ननकी बोले – नार्को के लिए तैयार पर लखमा को नक्सलियों ने झीरम में क्यूँ छोड़ा

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम ने जमकर खिंचाई की है। उन्होंने पलटवार करते हुवे कहा कि मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं पर पहले लखमा ये तो बताए कि झीरमघाटी में नक्सली नरसंहार के दौरान मैं कवासी लखमा हूं कहने पर नक्सली फायरिंग बंद कर उन्हें क्यों छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का नक्सलियों से कनेक्शन रहा है। इनमे सबसे पहला नाम ही लखमा का है इस बात की पहले जांच की जाए।

गौरतलब है कि उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व ननकी राम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव पर इसके पूर्व डीएमएफ की बैठक में विकास कार्यो को स्वीकृति नही मिल सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button