छत्तीसगढ़

डॉ रमन सिंह ने किया पलटवार, चुनाव में स्टार प्रचारकों में नाम नही होने पर बोले पूर्व सीएम

महाराष्ट्र हरियाणा विस चुनाव में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची में किसका नाम होता है यह केंद्र तय करती है। डाॅ. रमन सिंह का नाम नहीं होने पर मुख्यमंत्री को आखिर परेशानी क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस बात पर मुख्यमंत्री के दुखी होने की क्या जरूरत है, मुझे छत्तीसगढ़ के चुनाव अभियान में रहना है कि यहां से जाना है यह भुपेश बघेल या रमन तय नहीं करते, यह पार्टी तय करती है.

उन्होंने कहा कि चावल बांटने की योजना की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है, इन योजनाओं का क्रियान्वयन देशभर में हुआ है। सभी आरोपों और झूठी बातें करके अगर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मेरी चरित्र हत्या करना चाहते हैं तो इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button