छत्तीसगढ़
मिट्टी के दिए खरीदने आज सीएम भुपेश जाएंगे मरीन ड्राइव
आज रात 8:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने हरयाणा और लखनऊ दौरे से लौटकर सूधे तेलीबांधा तालाब के किनारे मिट्टी के दीप खरीदने छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्पकार और कुम्हारों के पास जाएंगे।
बता दें कि सीएम बघेल ने राज्य की जनता से परंपरागत मिट्टी से बने दीए खरीदने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि आप सब भी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत पारंपरिक रूप से मिट्टी के दिए खरीदें जिससे कि स्थानीय कुंभकारों को इसका सीधा फायदा पहुंचे।