सिर्फ चुनाव के समय आती है राम की याद, सीएम भुपेश ने किया पलटवार, चित्रकोट हुवे रवाना
सीएम भूपेश बघेल चित्रकोट के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा की। सीएम बघेल चित्रकोट उपचुनाव में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सीएम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि चित्रकोट चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है हमारे सारे नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे एवं आज मुझे दो जगह सभा में शामिल होना है। उन्होंने वर्ल्ड ईकोनोमिक फोरम की रैंकिंग में भारत के 10 पायदान नीचे गिरने पर कहा कि देश में अर्थव्यव्स्था चौपट है, नोटबंदी और जीएसटी से काफी नुकसान हुआ है और अब हालात यह है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को बेचकर केन्द्र सरकार कर्मचारियों के वेतन की व्यव्स्था कर रही है।
राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का राष्ट्रवाद उत्तेजक राष्ट्रवाद है जो विदेशों से आया है, गांधी जी का राष्ट्रवाद गम्भीर राष्ट्रवाद है जिसे कांग्रेस मानती है। पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार करते हुवे कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव के समय राम की याद आती है, वोट के लिए वो राम के नाम का इस्तेमाल करते हैं