सीएम भूपेश ने अमिताभ को भी पछाड़ा, शक्तिशाली भारतीयों में रतन टाटा से भी आगे
नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी का मूलमंत्र लेकर राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आर्थिक मजबूती के नए आयाम देने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र ने शक्तिशाली भारतीयों की सूची में अहम स्थान दिया है। 54 वे नंबर काबिज भूपेश बघेल ने लोकप्रियता व मजबूत निर्णयों के मामले में महानायक अमिताभ बच्चन और रतन टाटा जैसी हस्तियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस सर्वे में यूं तो नंबर 1 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दूसरे नंबर पर गृहमंत्री अमित शाह को रखा है। भूपेश बघेल को शक्तिशाली भारतीय का दर्जा देने के कुछ प्रमुख वजह बताई गई हैं जिनमें छत्तीसगढ़ में 68 सीटों के साथ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर कई दावेदारों को पछाड़कर मुख्यमंत्री बनना तथा अपनी महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरवा बारी के माध्यम से ग्रामीण अर्य़व्यवस्था को मजबूती देना है। सर्वे के मुताबिक भूपेश बघेल ने इस योजना के तहत मरणासन्न ग्रामीण अर्य़व्यवस्था को फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया है।

अखबार के सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी जैसी कई दिग्गज हस्तियां भूपेश बघेल से नीचे है। अपने आप में ये दर्शाता है कि महज 9 महीने के शासनकाल में भूपेश बघेल ने जिस तरह अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रदेश में निर्णय लिए हैं इससे वो शक्तिशाली भारतीयों में अग्रणी पंक्ति में शुमार हो गए हैं।