छत्तीसगढ़
चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव, चौथे दिन भी किसी ने नही भरा नामांकन
विधानसभा उप निर्वाचन चित्रकोट के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 23 सितम्बर 2019 को किया जा चुका है। इस दिन से नामांकन दाखिलें की शुरूआत हो चुकी है। नामांकन दाखिले के चौथे दिन याने 26 सितम्बर 2019 की अवधि तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नही किया है। भारत निर्वाचन आयोग के तयशुदा कार्याक्रम के मुताबिक 30 सितम्बर नामांकन दाखिल करने का अंतिम तारीख है।
गौरतलब है कि चित्रकोट विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु दो दिन का कार्यदिवस शेष है। 27 सितम्बर शुक्रवार और 30 सितम्बर 2019 सोमवार को ही नांमांकन दाखिल किये जा सकते हैं, जबकि 28 सितम्बर शनिवार को निगोशियेबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश है। वहीं 29 सितम्बर 2019 को रविवार सार्वजनिक अवकाश का दिन है।