चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर के सेवा विस्तार के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा रिमाइंडर लेटर
चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर के सर्विस एक्सटेंशन (सेवा विस्तार) के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को रिमाइंडर लेटर भेजा है. ख़त में राज्य सरकार ने सीनियर अफसरों की कमी का हवाला दिया है. चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर इसी महीने 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले हैं। राज्य सरकार ने इसके पहले भी भारत सरकार को सुनील कुजूर के संबंध में रिमाइंडर लेटर भेजा था. राज्य सरकार ने सुनील कुजूर की सर्विस को छह माह बढ़ाने की मांग की है।
सरकार ने केंद्र को भेजे रिमाइंडर में फिर दोहराया है कि छत्तीसगढ़ में आईएएस कैडर में सीनियर लेवल में अफसरों का काफी टोटा है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि हमारे दो-दो सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, एन बैजेंद्र कुमार और वीबीआर सुब्रमण्यिम डेपुटेशन पर पोस्टेड हैं। बता दें कि बैजेंद्र कुमार एनएमडीसी के सीएमडी हैं तो सुब्रमण्यिम जम्मू-कश्मीर में बतौर चीफ सिकरेट्री अपनी सेवा दे रहे हैं।