छत्तीसगढ़
इंदौर हनी ट्रैप से जुड़े छत्तीसगढ़ के तार, नेता सहित कई अफसरों के हो सकते हैं नाम
अब इंदौर हनी ट्रैप का मामले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ रहें है। मामले में छत्तीसगढ़ के कुछ नेताओं, अधिकारियों के नाम सामने आने से छत्तीसगढ़ में हड़कंप है। राजधानी में इस बात की खूब चर्चा हो रही कि हनी ट्रैप के तार छत्तीसगढ़़ से भी जुड़े हैं। पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरोंने भी चर्चा में स्वीकार किया कि मध्यप्रदेश पुलिस से इस तरह के इनपुट्स मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने कल शाम इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी थी। एसआइटी के हाथों में अब इस मामले की कमान रहेगी। वहीं हनी ट्रैप में छत्तीसगढ़ के एक पूर्व मंत्री, दो आईएएस और एक पत्रकार के नाम बताए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में सियासी गलियारों को हिला देने वाले इस मामले के मुख्य आरोपी आरती दयाल की डायरी में इन नामों के साथ उनके मोबाइल नम्बर का जिक्र है।