छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – आरोपी नें महिला सहित 3 लोगों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

धमतरी जिले में युवक ने लकड़ी के पटिया से तीन लोगों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया है. अचानक हुए हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो युवक को चोट आई है. फिरहाल घायल युवक ठीक है बताया जा रहे है. वहीँ आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के आमाबहार का है.

आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है और परिजन उसे बीते 1 वर्ष से घर अंदर बांधकर रखते थे. गुरुवार की शाम आरोपी टेमन नेताम घर से लकड़ी के पटिया लेकर निकला था. इस दौरान भाजी तोड़कर घर वापस आ रही गाँव की ही महिला आयती बाई मरकाम व दो युवक तुलसीराम और कामध्वज के ऊपर अचानक हमला कर दिया.

हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों युवकों को चोट आई है, जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इधर इस घटने को अंजाम देकर आरोपी युवक जंगल की और भाग गया. फिलहाल खल्लारी पुलिस इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button