छत्तीसगढ़
स्कूल में छुपा रखा था 10 हजार बच्चों के ड्रेस, तहसीलदार ने बिलाईगढ़ के हाईस्कूल में मारा छापा
तहसीलदार के छापेमार कार्रवाई में बिलाईगढ़ हाईस्कूल में 10 हजार बोरी स्कूल के बच्चों का ड्रेस बरामद हुआ है. बच्चों को बांटे जाने वाले सरकारी कपड़ों को स्कूल में छुपाकर रखा गया था, शिकायत के बाद तहसीलदार ने बिलाईगढ़ के हाईस्कूल में छापा मारा।
छापेमार कार्रवाई के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. कलेक्टर ने एसडीएम को जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. संबंधित विभागीय अधिकारी मामले की विस्तृत जाँच में जुट चुके हैं. वही इस दबिश के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।