छग कर्मचारियों को इस तारीख को मिल जाएगा वेतन, सरकार का दीवाली पर तोहफा
छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का सैलरी दिवाली से पहले ही मिल जाएगा वित्त विभाग ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं आदेश के मुताबिक अक्टूबर महीने के वेतन का भुगतान 25 अक्टूबर तक होना है
बता दे कि आमतौर पर राज्य के कर्मचारियों को महीने के आखिरी दिन वेतन मिल ही जाता है, इस बार अक्टूबर के वेतन का भुगतान 31 तारीख को होता, सनद रहे कि दिवाली उससे पहले ही पड़ेगी अतः दिवाली से जुड़े त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग 1 के सहायक नियम 206 (2) का इस्तेमाल किया है।
इस नियम के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने समय से पहले कर्मचारी के खाते में वेतन की राशि पहुंचाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों आयुक्तों और कलेक्टरों को इसके आदेश भी जारी कर दी है।
बता दें कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के साढे तीन लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही तनख्वाह मिल जाएगी, राज्य सरकार ने इससे पहले 10 अक्टूबर को कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के बकाए का भुगतान का आदेश भी जारी कर दिया था।
सीएम बघेल ने इस आशय का ट्वीट कर राज्य कर्मचारियों को बधाई दी थी –