छत्तीसगढ़
इन नटवरलालों ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सरगुजा में ठग लिए 50 लाख से ऊपर
सरगुजा में नटवरलालों के द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से 50 लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं।
दोनों आरोपित जिला पंचायत में चपरासी, स्टेनो, ड्राइवर आदि पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद कुछ और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। कहा जा रहा है कि ठगी की रकम और बढ़ सकती है।