छत्तीसगढ़

CGNews-फ्री फायर गेम खेलने की लत ने ली छात्र की जान, घरवालों की डांट की डर से छात्र ने की आत्महत्या

जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने छात्र की जान ले ली। बताया जाता है कि वह पैसा लगाकर गेम खेलता था। गेम में पैसा हारने और घरवालों की डांट की डर से छात्र ने आत्महत्या कर ली। ग्राम पंचायत कलिया के बनखेता गांव के 12 वीं कक्षा के छात्र सुमित (18 वर्ष) को फ्री फायर गेम की लत लग गई थी। दिन भर वह मोबाइल में गेम खेलने में लगा रहता था। जानकारी के मुताबिक वह पैसा लगाकर गेम खेलता था। गेम में वह काफी पैसा हार चुका था। उसका एक भाई विनीत मुंबई में रहता है। बीते फरवरी में सुमित ने अपने भाई विनीत से घर का बोर बनवाने की बात बोलकर उससे 5 हजार रुपए लिया था, उसे भी वह फ्री फायर गेम में हार गया। मंगलवार को सुमित घर में अकेला था। उसके घर वाले महुआ डोरी चुनने गए हुए थे। इसी बीच सुमित ने घर में रखी चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मामले की सूचना पर नारायणपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button