छत्तीसगढ़
गाँधी विचार यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश ने मुहीम से जुड़ने की अपील, ट्वीट कर कहा यह
आज से शुरू हो रही गाँधी विचार यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश ने आम जनता से इस मुहीम से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित ग्राम कंडेल वह गांव है जिससे बापू और उनके सत्याग्रह की स्मृतियां जुड़ी हैं। आज मैं उसी स्थान से सात दिवसीय ‘गांधी विचार यात्रा’ का शुभारंभ कर पदयात्रा प्रारम्भ करूंगा। आप सब भी आइये और बापू के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में सहभागी बनिये।