छत्तीसगढ़

छग – नए साल की रात अचानक चोरी हो गई 25 बकरियां, किसान को 90 हजार का नुकसान

बिलासपुर मे चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। जहां नए साल की स्वागत की रात्रि किसान की 25 बकरियां चोरी हो गयी। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

Read Also – छत्तीसगढ़ – शराब पीने नहीं दिया पैसा तो कलियुगी बेटे ने कर दी इस तरह बाप की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई में कृषक शिवकुमार पाल ने 25 बकरियां पाल रखी थी। उनकी बकरियां घर मे बने कोठे में रहती थीं। कल रात भोजन करने के बाद किसान शिवकुमार पाल सो गए। जब देर रात उनकी नींद खुली तो उन्होंने कोठे का ताला टूटा । जिससे उनके होश उड़ गए और उन्होंने अंदर देखा तो कोठे में रखी 25 बकरियां गायब मिलीं।

Read Also – रायपुर – हफ्ते भर में ही दोगुने हो गए कोरोना मरीज, ताबड़तोड़ 279 नए मरीज मिलने की पुष्टि, जानें आंकड़ें

किसान ने इस बात की शिकायत पुलिस में की। जिस पर सकरी पुलिस ने धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गई हैं। इस सम्बंध में किसान ने बताया कि बकरियों की चोरी से उन्हें 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैं।

Related Articles

Back to top button