छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने साधा भुपेश सरकार पर निशाना

दिल्ली से रायपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास करना है तो केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।

राज्य में कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. वरिष्ठ नेताओं के साथ हमारे छोटे कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है।

दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री का बयान-

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि दंतेवाड़ा में विधायक भीमा मंडावी ने जिस तरह काम किया था उसका लाभ भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को मिलेगा. वहां भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।जहां तक बात चित्रकोट का है कोर ग्रुप की बैठक होगी इसमें प्रत्याशी चयन समेत सभी विषयों पर चर्चा होगी।

केंद्रीय मंत्री ने भाजपा नेताओं और खुद की सुरक्षा को लेकर कहा- सभी जानते हैं छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है, ऐसे में सभी की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है. सभी वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई है. यह चिंता का विषय है. मैं इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात करूंगी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button