राजधानी में फिर हुई फायरिंग, घटना में बुलठू पाठक की मौत
रायपुर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप में कल रात फायरिंग हुई जिसमे हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक के ऊपर धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने गोली चला दी। घटना में बुलठू पाठक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी धर्मेंद्र अपने बेटे के साथ ब्रीजा कार में जा रहा था उसी वक़्त रिंग रोड की ओर अपने साले सौरभ बंजारे के साथ आ रहे बुल्ठू पाठक ने उन्हें ओवरटेक किया। वैन और बाइक में टक्कर होने के कारण पाठक ने कारोबारी को गाली दी । इसके बाद कारोबारी धर्मेंद्र पेट्रोल डलवाने के लिए महादेव घाट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस दौरान गुस्से में लाल पाठक भी वहां पहुंच गया और उसने धर्मेंद्र के बेटे पर चाकू से हमला कर दिया।
जिसके बाद धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने अपना लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बुल्ठू पाठक पर चार फायर कर दिए। इसमें से एक गोली पाठक के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद धर्मेंद्र ने डीडी नगर पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं धर्मेंद्र ठाकुर के बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पाठक के खिलाफ पूर्व में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं।