छत्तीसगढ़
बरगला लाया था राजिम से नाबालिग किशोरी को यह युवक, ऐसे फंसा पुलिस की चंगुल में
15 साल की नाबालिग बालिका को भगा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने रायपुर के तेलीबांधा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अपने हिरासत में लेने के बाद पुलिस नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पूरा मामला गोबरा नवापारा का है जहां के रहने वाले आरोपी कोमल साहू ने नगर की ही एक नाबालिग बालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देते हुए 2 दिन पूर्व भगा ले गया।
पुलिस ने बालिका की मां की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था। साइबर थाने से मिले लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।