छत्तीसगढ़
हद है – पोस्टमार्टम के लिए भी माँगा रिश्वत, कलेक्टर ने सिविल सर्जन को प्रभार से हटाया
मुंगेली के जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के सामने कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ मामले में जांच बैठाई, बल्कि सिविल सर्जन को चार्ज से ही हटा दिया है.
गौरतलब है कि दशहरे के दिन सड़क हादसे में जिले के नेवासपुर निवासी संतराम की मौत हो जाने पर बुधवार को उनके बॉडी का अस्पताल में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। इस बीच अस्पताल के ही कर्मचारी गोपाल ने मृतक के परिजनों से 1500 रुपये रिश्वत की मांग की गई।
जब शिकायत करने मृतक के परिजन जब अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ भू आर्य के समक्ष पहुंचे तब उनके सामने में ही रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी ने 500 रुपये रिश्वत मृतक के परिजन से लिया और शराब सेवन के लिए अलग से पैसे की मांग की थी।