पहले की दोस्ती फिर भेजने लगा अश्लील मैसेज, युवती की शिकायत पर मामला दर्ज
बिलासपुर जिले के चकरभाठा निवासी 23 वर्षीय युवती को पूर्व परिचित एक युवक अश्लील मैसेज भेज परेशान कर रहा है। युवती व उसके परिजनों ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। अंत में युवती ने चकरभाठा थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से की गई शिकायत में युवती ने बताया कि वह युवक आदित्य वर्मा को पूर्व से जानती है। वह साची से आकर बिलासपुर में पढ़ाई कर रहा था उस दौरान दोस्ती हुई। दोस्ती ने नम्बरों का आदान-प्रदान हुआ और उसके बाद बातचित का सिलसिला चल निकला।
जब बातें होने लगी तब लड़के ने बातचीत के दौरान एक दो बार उटपटांग अश्लील मैसेज किए तो युवती ने ऐसा करने से मना किया लेकिन आदित्य ने युवती की बात न मानते हुए अश्लील मैसेज भेजने का सिलसिला जारी रखा तब मामले में चकरभाठा पुलिस ने युवती की शिकायत पर धारा 509 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।